सोलन में चिट्टे तस्करों पर सख्त कार्रवाई

खबर अभी अभी ब्यूरो

सोलन

चिट्टे के खिलाफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने अपने साथियों के साथ वीरवार को एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की जो मुहीम है उसमें इनको सजा के प्रावधान के साथ इनका एनकाउंटर करना भी आवश्यक है। चिट्टा तस्करों को पता है कि पुलिस गिरफ्तार करेगी कोर्ट से इन्हें बेल मिल जाएगी और यह फिर इस कार्य में लग जाते हैं। यह हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। रुमित ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है अपने आसपास यदि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को आप जानते हैं तो आप हमें संपर्क करें देवभूमि पार्टी ने ऐसे लोगों का पता बताने वालों के लिए 25000 का इनाम भी रखा है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले सावधान हो जाए अभी तो हम ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन उसके बाद हम चिट्टे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर उतरेंगे। वहीं एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा कि चिट्टा बेचने वालों की प्रॉपर्टी भी पुलिस प्रशासन अटैक करेगा। ऐसे लोग जो युवाओं को नशा बेच रहे हैं वह सतर्क हो जाएं क्योंकि पुलिस की प्रदेश स्तरीय टीमें चिट्टे के खिलाफ लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की सूचना गुप्त रख रहा है जो चिट्टा सप्लाई करने वालों के बारे में उन्हें जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश से यदि इस नशे को खत्म करना है तो जन-जन को अपनी भागीदारी देनी होगी

Share the news