पटवारी और कानूनगो का ऊना में जोरदार प्रदर्शन

खबर अभी अभी ब्यूरो

ऊना

पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के बैनर तले ऊना जिला मुख्यालय में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। शहर के एमसी पार्क के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली और डीसी ऊना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि सरकार बार-बार अधिसूचना जारी कर रही है, जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इस कारण प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। प्रदर्शनकारियों ने कानूनगो से नायब तहसीलदार पदोन्नति का कोटा 60 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी करने, स्टेट कैडर वापस लेने और बलवान कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। अभी तो यह अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है। वेतन बिसंगतियां की भरमार है कर्मचारी बेचारा लाचार है सहित पटवारी कानूनगो संघ जिंदाबाद, स्टेट काडर वापस लो, बलवान कमेटी की सिफारिशें लागू करने के नारे लगाते हुए रोष जताया। महासंघ का कहना है कि इस हड़ताल से राजस्व से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य संगठनों ने भी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है, लेकिन सरकार का लापरवाही भरा रवैया जनता पर भारी पड़ रहा है।

Share the news