
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की | मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक में पधारने के लिए स्वागत किया I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने संभाषण में अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों और सुविधायों के बारे में बताया तथा आगामी सत्र में होने वाली सभी गतिविधियों से अवगत करवाया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अभिभावकों को आपार आईडी के बारे में जानकारी प्रदान साथ ही उन्होंने आगामी सत्र के लिए वर्दी , किताबों और विद्यालय फीस संबधित जानकारी भी प्रदान की साथ ही बताया की इस विद्यालय में बच्चे पढाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु (एन एस एस), (एन सी सी) व (स्कॉउट एंड गाइड), खेल कूद आदि में भी बड चढ़ कर भाग लेते है,व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है | उन्होंने अभिभावकों को विद्यर्थियों को प्राप्त होने वाली अनेक छात्रवृतियों से अवगत करवाया | PTA अध्यक्ष रत्न तंवर ने विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधायों और गतिविधियोंऔर उपलब्धियों के लिए विद्यालय की प्रशंसा की और अभिभावकों को बताया कि माता पिता व अध्यापकों से बच्चों का भविष्य बनता है इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को निरंतर आगे बढने की प्रेंरना देनी चाहिए और I बैठक के उपरान्त कक्षा वार बैठक की गई जिसमें अभिभावकों को बच्चों के FA 4 व् Pre – Board परीक्षा के रिजल्ट देखे व अध्यापक के साथ आचार विचार व परामर्श भी किये I इस बैठक में लगभग 200 अभिभावकों ने भाग लिया | प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल गुलेरिया ने बैठक में आने वाले सभी अभिभावकों का अभिवादन किया | मुख्याध्पिका सुषमा शर्मा ने भी अभिभावकों को सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी और समय –समय पर साथ देने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद किया I इस बैठक में सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार साँझा किये व यह बैठक बड़े ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुई | बैठक के अंत में शिवानी शर्मा ने सभी अभिभावकों का इस बैठक में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I इस बैठक में PTA अध्यक्ष रतन तंवर, पी टी ए के सभी सदस्य और सभी अध्यापक भी मोजूद रहे I सभी अभिभावकों के लिए जल -पान की वयवस्था की गई थी I


