
ग्राम पंचायत बड़सू में स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा बड़सू में ग्रामीण क्षेत्र में जिला स्तरीय छोटी श्री गुरु रविदास महाराज की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री गुरु रविदास की मूर्ति स्थापित की गई। वहीं कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने श्री गुरु रविदास द्वारा वर्णित शब्द ऐसा चाहौं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ों सभ सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न के अनुसार समाज में आगे बढऩे की प्ररेणा ली। कार्यक्रम भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ। इस दौरान कृषि विभाग व स्थानीय ग्राम पंचायत के सौजन्य से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान समस्त ग्रामीणों को आधुनिक खेतीबाड़ी करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने संबोधित करते हुए कहा कि देश व भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए श्री गुरु रविदास द्वारा बताई गई गाथाओं के अनुसार आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा ऊंच-नीच की भावना को छोड़कर समाज व देश की तरक्की के लिए कार्य करें। यही मानवता का सबसे बड़ा मूल-मंत्र है। इस अवसर पर कृषि विभाग के एसएमएस डा. चौधरी राम, ग्राम पंचायत प्रधान गोबिंद वर्धन, बल्ह सुधार सभा के अध्यक्ष यशवंत गुलेरिया, रामचंद्र सेवा समिति अध्यक्ष देवी रुप सैनी, पिछड़ा वर्ग के संयोजक कैप्टन बिहारी लाल नायक, तेली सुधार सभा युवा सेवी शशि कांत, कौली सुधार सभा के महासचिव केशव चौहान, रविदास सुधार सभा के संयोजक चेतराम राही, बड़सू गुरुद्वारा के प्रबंध कमेटी हेतराम, शेर सिंह, सोहन लाल, लाल सिंह, हेमराज, सुरेश कुमार, कमलेश, नवीन,पुव्र पंचायत प्रधान दासी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन–


