
खबर अभी अभी ब्यूरो
नाहन 7 मार्च
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीद बगड़ में रेणुका बांध परियोजना द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं कृषि जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना एक ऐसी परियोजना है जिसमें बहुत कम परिवार प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि इस इस योजना में जो कमियां थी उसमें हमने बहुत सुधार किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में अभी और बदलाव किया जाना बाकी है जिसके लिए एक कमेटी का गठन करने के उपरांत मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रेणुका बांध विस्थापित परिवारों को अन्य राज्यों के विस्थापित परिवारों की तरह ही फायदा मिले, इसी दिशा में हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सभी सड़के विधायक निधि से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में एक विद्युत परियोजना आरंभ की जाएगी। इसके उपरांत इस क्षेत्र में विद्युत की कोई समस्या नहीं होगी।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेणुका बांध परियोजना के अधिसूचित प्रभावित परिवारों के 105 लोगों को पहचान पत्र वितरित किए।
डॉ नीरज सिंघल, वरिष्ठ प्रबंधक ने पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन
परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 57 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा इस योजना के तहत चार स्कूलों में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए गए है।
उन्होंने बताया कि रेणुका बांध परियोजना के 2500 प्रभावित परिवारों में 1550 करोड रुपए मुआवजे के तौर पर वितरित किए गए तथा 1362 परिवारों को मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों मैं अधिसूचित किया जा चुका है तथा उनके पहचान पत्र बनाने के लिए 18 शिवरों का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर संजीव कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को साल टॉपिक व समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉक्टर अशोक ठाकुर ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तथा कृषि विकास अधिकारी डॉक्टर चेतन गुप्ता ने कृषि संबंधी नई तकनीकियों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में तपेंद्र सिंह चौहान, मित्र सिंह तोमर, महा प्रबंधक ई. संजीव कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक डा. नीरज सिंघल व डा. प्रदीप मेहरा, रेणुका डैम के अवसर सचिव राकेश सैनी, कृषि विकास अधिकारी डा. चेतन गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी ददाहू डा. अशोक, एसडीओ विद्युत कोमल, ग्राम पंचायत दीदी बगड़ के प्रधान विजय ठाकुर के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान और महिला मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


