प्रतिभा ने किया कारगिल शहीदों व देश का अपमान शहीदों के परिवारों से माफी मांगे : वंदना

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर दिए विवादास्पद बयान को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री वंदना गुलेरिया ने कड़ा रोष जाहिर किया है l उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वालों शहीदों के साथ-साथ पूरे देश का अपमान किया है जो किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा की रजवाड़ा शाही का प्रतीक और अभी भी राजतंत्र में जीने वाली कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को मालूम होना चाहिए कारगिल युद्ध में वीर भूमि के 52 वीर सैनिकों ने शहादत का जाम पिया था l कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बयान ने आज उन सभी शहीद वीर जवानो का अपमान किया है, जो देश के लिए कुर्बान हुए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों का भी अपमान किया है। ऐसी शर्मनाक टिप्पणी करके कांग्रेस नें अपना सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।वंदना नें कहा की इस युद्ध में सौरभ कालिया, विक्रम बत्रा सहित कई सैनिकों ने परमवीर चक्र प्राप्त किए थे !महिला नेत्री ने कहा की रानी साहिबा को क्या मालूम की देश का सैनिक जब देश की सरहद पर होता है तो वह मातृभूमि ही उसके लिए परिवार होती है और उसकी हिफाजत के लिए वह अपने प्राणों तक का बलिदान दे देता है l उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का बयान की कारगिल युद्ध को बड़ा युद्ध नहीं था और दुश्मनों को सिर्फ अपनी धरती से खदेड़ना ही था l बहुत ही निंदनीय है l उन्होंने कहा कि वह खुद एक ऐसे परिवार से संबंध रखती है जिस परिवार के दो दो सपूतों ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया था l वंदना गुलेरिया ने कहा कि उनके चाचा ससुर मेघ सिंह गुलेरिया ने 1965 के युद्द में वीरगति प्राप्त की थी l जबकि उनके जेठ शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया ने 18 जून 1919 को कारगिल युद्ध के दौरान कंकण (कश्मीर) में दुश्मनों द्वारा बिछाई बारूदी सुरंग की चपेट में आने से वीरगति प्राप्त की थी l वंदना ने कहा की उनका परिवार तिरंगे में लिपटे आये शहीद के ढंग से दर्शन भी नहीं कर पाया था l
रानी को क्या पता की
जब परिवार से कोई शहीद होता है तो बूढ़े माँ बाप और अन्य सदस्यों पर सारी उम्र क्या गुजरती है l उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय एमएस गूलेरिया ड़ीआईजी थे l बहादुरी के कई मेडल जीते थे lपिता सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी बतौर सैनिक युद्ध लड़ चुके हैं l ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान किसी भी हाल में सभी स्वीकार्य नहीं है और प्रदेश महिला मोर्चा इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह का हर मंच पर विरोध करेगा l कि जब तक प्रतिभा सिंह शहीदों के परिवारों और सैनिकों से माफी नहीं मांग लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा l
Share the news