हमीरपुर नदी किनारे चल रहा था अंतिम संस्कार, तभी जान बचाने के लिए भागने को लोग हुए मजबूर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक घटना सामने आई है|जहाँ व्यास नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था और अचानक हुई भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे अंतिम संस्कार कर रहे लोग वहां फंस गए. हालात इतने गंभीर हो गए कि जलती चिता भी पानी में बहने लगी.हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में व्यास नदी के किनारे कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. इस दौरान तेज बारिश की वजह से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वहां मौजूद लोग फंस गए. पानी इतना बढ़ गया कि जलती हुई चिता भी बहने लगी. इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से जैसे-तैसे लकड़ियों और शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, भडोली गांव के लोग व्यास नदी के किनारे शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. शुक्रवार को भी व्यास नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से लोग बुरी तरह फंस गए.

Share the news