
खबर अभी अभी ब्यूरो
वल्लभ सरकारी महाविद्यालय मंडी के चित्रकला विभाग द्वारा आज बहुप्रतीक्षित वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा निर्मित सौ से अधिक उत्कृष्ट चित्रों का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शनी में अद्भुत विविधता देखने को मिली, जिसमें मनमोहक परिदृश्य, बारीक पेंसिल से बनाए गए सुंदर चित्र और मंडी के ऐतिहासिक स्थलों तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली जलरंग चित्रकृतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मंडी की प्राचार्य प्रो. सुरीना शर्मा ने किया और छात्रों की सृजनात्मकता व समर्पण की सराहना की।
चित्रकला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मुजीब हुसैन ने बताया कि 2017 में इस विषय को स्नातक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किए जाने के बाद से विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि कला के प्रति छात्रों की बढ़ती रुचि के चलते विभाग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के छात्र पहले भी संस्कृति सदन, मंडी और गेयटी थियेटर, शिमला में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
प्रदर्शनी में छात्रों की उत्कृष्ट कृतियाँ प्रदर्शित की गईं, जिनमें पल्लवी, प्रिया, हंसा, वर्षा, प्रीनम, प्रमिला और लोकेश ने अपने जीवंत और रंगीन चित्र प्रस्तुत किए, जबकि भूमिका, ध्रुव, आशा, मोहित, तमन्ना, कविता और अमित ने अपनी बारीक और सजीव चित्रकृतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह आयोजन छात्रों की कला प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण था, जिसने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी को रचनात्मक उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में और अधिक प्रतिष्ठित किया।


