
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी में दो दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एनसीसी
परीक्षा के प्रथम दिन एनसीसी आर्मी विंग, एयर विंग और नेवल विंग के कैडेटों के लिए प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा आयोजित की गई व दूसरे दिन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा – एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के 59 कैडेटों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कैडेटों की प्रायोगिक व लिखित परीक्षा के लिए बोर्ड आफ ऑफिसर्स का गठन किया गया।
1,एयर स्क्वाड्रन एनसीसी चंडीगढ़ के विंग कमांडर अंकित सूद प्रजाइडिंग ऑफिसर, 5 हिमाचल प्रदेश (1) कंपनी एनसीसी धर्मशाला के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी, 1,एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राकेश समहोत्रा व जीसीआई पूजा बतौर बोर्ड आफ ऑफिसर्स के सदस्य के रूप में शामिल रहे।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने कहा -एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र एनसीसी का सर्वोच्च प्रमाण पत्र है, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेष महत्व रखता है। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- एनसीसी सी प्रमाण पत्र न केवल सरकारी और रक्षा सेवाओं में करियर बनाने में मदद करता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के दौरान विशेष वरीयता दी जाती है। कई भर्ती प्रक्रियाओं में उन्हें प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा, सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भी ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों को विशेष लाभ मिलता है।
रक्षा सेवाओं में ही नहीं, बल्कि पुलिस, अर्धसैनिक बल, रेलवे, बैंकिंग और अन्य सरकारी नौकरियों में भी ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त अंक या प्राथमिकता दी जाती है।
एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेटों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। एनसीसी प्रशिक्षण कैडेटों को सामाजिक प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास प्रदान करता है। एनसीसी कैडेटों को कैंप, ट्रेकिंग, शूटिंग, एडवेंचर ट्रेनिंग आदि का अनुभव भी प्राप्त होता है, जो कैडेटों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा प्रजाइडिंग ऑफिसर कर्नल रावत की देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। एनसीसी प्रमाण पत्र परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रजाइडिंग ऑफिसर्स, बोर्ड आफ ऑफिसर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
“सी” प्रमाण पत्र परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने में 2 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन (आर्मी विंग) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एनसीसी एयर विंग, आर्मी विंग व एयर विंग के कैडेटों की एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी के अलावा कुल्लू, बिलासपुर, जोगिंदर, हरिपुर , महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय सुंदर नगर, बासा कॉलेज, पॉलिटेक्निकल कॉलेज सुंदरनगर, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सिराज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बंजार, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज दरंग एट नारला, धर्मपुर कॉलेज, सरकाघाट कॉलेज, सुजानपुर टीहरा कॉलेज, एनआईटी हमीरपुर, जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदर नगर, धर्मशाला, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय (पालमपुर) और डीएवी पालमपुर महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी, एयर और नेवल विंग के कैडेटों ने भाग लिया।
एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2025 को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी में आयोजित की गई। इस परीक्षा में 1 हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी (कुल्लू), 1हिमाचल प्रदेश नेवल यूनिट (बिलासपुर) और 1हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी (सोलन), 2 हिमाचल प्रदेश बटालियन ( आर्मी विंग) के कैडेटों ने भाग लिया।
इस अवसर पर 2, हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन मंडी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील भट्ट, विंग कमांडर अंकित सूद , लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, कैप्टन यशवंत, सब लेफ्टिनेंट राजेश, सीटीओ डॉ बलवीर सिंह, सीटीओ डॉ कविता, जूनियर वारंट ऑफिसर राकेश समहोत्रा, जूनियर वारंट ऑफिसर ऋषि कुमार, जीसीआई पूजा, सूबेदार मेजर संजय कुमार, सूबेदार शमशेर सिंह, सहित सैकड़ो कैडेटों ने भाग लिया।


