

खबर अभी अभी ब्यूरो
मण्डी,
वैसे तो शिवरात्रि पूरे भारतवर्ष में मनाई जाती है लेकिन छोटी काशी मण्डी में आयोजित होने वाली महाशिवरात्रि का अपना अलग महत्व है सदियों पहले रियासत काल में बड़े सूक्ष्म रूप से शुरू हुआ यह आयोजन आज एक भव्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है रियासतें समाप्त होने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा एक मेला समिति बनाकर इसका आयोजन किया जाने लगा शुरू में देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं को प्रशासन द्वारा एक ही धाम पड़ोसी जाती थी फिर वर्ष 1983 में मण्डी के कुछ व्यापारियों जिसमें सरदार जयमल सिंह, लाला सोहन लाल, दीना नाथ बहल और सरदार संतोख सिंह इत्यादि प्रमुख थे के द्वारा किए गए प्रयासों और सभी अन्य व्यापारी भाइयों के सहयोग से मण्डी व्यापार मण्डल द्वारा देवलुओं के लिए एक धाम आयोजित करने का कार्य शुरू किया गया जिससे प्रेरित होकर अन्य व्यवसाई और समाजसेवी भी इस सेवा कार्य हेतु आगे आए और सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन धाम का आयोजन किया जाने लगा जो आज भी निर्विघ्न जारी है गौरतलब है कि मण्डी व्यापार मंडल पिछले बयालीस सालों से यह धाम आयोजित करता आ रहा है जिसमें पूर्व में प्रधान रहे स्वर्गीय अशोक कपूर और वर्तमान में प्रधान राजेश महेंद्रू का योगदान उल्लेखनीय है,राजेश महेंद्रू ने इस आयोजन को लेकर क्या कहा आप भी सुनिए



