हिमाचल के तीन हजार पंचायत चौकीदार पॉलिसी के इंतजार में, नियमितीकरण और पदोन्नति की उठाई मांग

 

चौकीदारों को 12 साल पूर्ण करने पर दैनिक भोगी बनाने बारे व सरकार द्वारा लगाई गई पाबन्दी को हटाने बारे, पंचायती राज विभाग में मानदेय बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन को लागू करने बारे।मे
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग में पंचायत चौकीदारों की नियुक्तियां पंचायतीराज विभाग की स्थापना के साथ हुई है परन्तु सरकार द्वारा पंचायत चौकीदारों को नियमित करने की कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई गई है जिसे पंचायत चौकीदार द्वारा गांव में घर-घर जा कर योजनाओं के बारे में सूचित किया जाता है और प्रतिदिन पंचायतों में कार्य करना पड़ता है। समय 9 से 5 बजे तक पंचायत घर में बैठना पड़ता है। पंचायत चौकीदारों का मानदेय बहुत कम होने के कारण अपने परिवार का पालन-पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया है। और सरकार द्वारा अन्य विभागों में अंशकालीन तौर पर कई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा 6-7 सालों की अवधि में नियमित किया जाता है। लेकिन पंचायती राज विभाग में अन्य पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को समय समय पर सरकार द्वारा नियमित किया जाता है। परन्तु जब से पंचायती राज की स्थापना हुई है तब से लेकर आज तक पंचायत चौकीदारों को अनदेखा किया जा रहा है जिस कारण पंचायत चौकीदारों

Share the news