
खबर अभी अभी ब्यूरो
बिलासपुर
बिलासपुर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एम्स पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एम्स पहुंचे। एम्स में उन्होंने सबसे पहले जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इसके बाद पेट सीटी का शुभांरभ किया। इस दाैरान नड्डा ने मरीजों से भी बात की। इसके बाद नड्डा तीमारदारों के लिए बनने वाले 250 बिस्तर के विश्राम सदन का शिलान्यास करेंगे। अंत में केंद्रीय मंत्री एम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।


