
सोलन
Vertex ITI सोलन में Skill Convocation Ceremony 2025 का आयोजन उत्साहपूर्ण और गरिमामयी माहौल में हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन सुभाष अत्री, प्रधानाचार्य शशि भास्कर, मनीषा अत्री सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
🏆 Electrician Trade
रवि (91.4%) — प्रथम
मोहित (90%) — द्वितीय
अक्षित ठाकुर (85%) — तृतीय
💻 COPA Trade
आकाशना (88.8%) — प्रथम
भारती व कपिल (88.5%) — द्वितीय
आदित्य (88%) — तृतीय
चेयरमैन सुभाष अत्री ने कहा, “कौशल ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है, और Vertex ITI के विद्यार्थी उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप पूर्णतः तैयार हैं।”
प्रधानाचार्य शशि भास्कर ने कहा, “हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को केवल प्रशिक्षित नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाना है।”
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। पूरे संस्थान में उत्साह और उपलब्धि का माहौल रहा।





