
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
18 फरवरी,25
सोलन की विपुल गैस एजेंसी को हिमाचल प्रदेश में तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया इस सम्मान समारोह में विपुल गैस एजेंसी के संचालक विपुल गोयल को इंडियन ऑयल कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक परमेश्वर और महाप्रबंधक अनुराग आनंद और मंडली सेल्स प्रमुख मोहम्मद अमीन की उपस्थिति में प्रदान किया गया विपुल गैस एजेंसी को यह पुरस्कार 15 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया कंपनी की ओर से 5 किलो के छोटे सिलेंडर को बढ़ावा देने के लिए डेढ़ महीने का अभियान चलाया गया था जिसमें सोलन की विपुल गैस एजेंसी को तृतीय पुरस्कार मिला है विपुल गैस एजेंसी को अनेकों बार इस तरह के पुरस्कारों से पहले भी कई बार नवाजा गया है इस मौके पर विपुल गैस एजेंसी की संचालिका संगीता गोयल ने भी सभी एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों इस उपलब्धि के लिए बधाई दी उन्होंने कहा टीम वर्क के ही यह संभव होता है और मिठाई भी खिलाई. इस मौके पर राजिंदर पाल सिंह, इस्तियाक, राजेश सूद, लक्षिता, मामराज,एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा
इस मौके पर विपुल गैस एजेंसी के संचालक विपुल गोयल ने कहा कि यह हमारी टीम की मेहनत है और हमारे ग्राहकों का विश्वास है जिसके कारण हम सब हासिल कर पाए और आपका सहयोग यूं हमेशा मिलता रहे .





