महाकुंभ के दौरान गंगा में बढ़ा Faecal Coliform Bacteria आपके शरीर में पहुंच गया तो क्या होगा?

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान गंगा में Faecal Coliform बैक्टीरिया का लेवल बढ़ा है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने प्रयागराज में गंगा-यमुना नदियों में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया (Faecal Coliform Bacteria) का लेवल बढ़ने पर चिंता जताई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 3 फरवरी को एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें महाकुंभ मेले के दौरान इस बैक्टीरिया के स्तर में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं. इस रिपोर्ट का अब खुलासा हुआ है. खासतौर पर संगम के पास दोनों नदियों में कई जगह पर इस बैक्टीरिया का लेवल बढ़ा पाया गया. शाही स्नान के दिनों में यह बढ़ोतरी ज़्यादा देखने को मिली.

Share the news