सिलिंडर में एलपीजी रिफिल करते घर में माैजूद मंदिर की जोत से भड़की आग, पांच झुलसे

खबर अभी अभी ब्यूरो

बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेज तीन में एलपीजी सिलिंडर रिफिल करते हुए उसमें आग भड़क गई। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेज तीन में एलपीजी सिलिंडर रिफिल करते हुए उसमें आग भड़क गई। इस घटना में पांच लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों का उपचार बद्दी अस्पताल में चल रहा है। हादसा एलपीजी को बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में रिफिल करने के दौरान हुई। रसोई गैस की लीकेज ने घर के भीतर माैजूद मंदिर में जल रही जोत से आग लग ली। हादसे के बाद मौके पर पहुंची बद्दी पुलिस जांच शुरू की।

Share the news