पीलिया से हुई नवयुवक की मौ*त, लोगों ने ठहरा दिया चिट्टे को जिम्मेदार

12 फरवरी,25

सोलन में पीलिया के कारण हुई नवयुवक की मृत्यु को कुछ लोगों ने चिट्टे के उपयोग की प​रिणिती बताते हुए सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने ऐसे लोगों के इस तरह की गैरजिम्मेदाराना बातें से बचने की हिदायत भी दी है है।

उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को अपनी जब सिरमौर की शिलाई तहसील निवासी एक मां अपने 18 वर्षीय बेटे व बेटी के साथ सोलन बाजार में खरीददारी को निकली थी तब अचानक उनका बेटा सचिन हनुमान मंदिर के पास चक्कर खाकर गिर गया था। जिसको एंबुलैंस के माध्यम सोलन अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया था,जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर सोलन की सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

पुलिस ने नवयुवक के शरीर का बाहरी स्तर पर पूरा चेकअप किया गया था। जिसमें कहीं चोट के निशान नहीं थे, न ही उसकी कलाइयों या किसी भी अंग पर इंजेक्शन को कोई निशान नहीं पाया गया। मौके पर उपलब्ध मृतक की मां ने बताया था कि सचिन को काफी समय से काला पीलिया था, उसके लीवर में भी इंफेक्शन था।

सचिन का उपचार सोलन के क्षेत्रिय अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने सचिन की मृत्यु पर न तो किसी प्रकार का संदेह जताया और एक प्रार्थनापत्र देकर अपने बेटे का शव विच्छेदन न कराने का आग्रह करते हुए शव उन्हें सौंपने का आग्रह किया था। यह प्रार्थनापत्र मेडिकल ऑफिसर सोलन द्वारा सत्यापित भी किया गया था। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है

लेकिन मृतक सचिन की मृत्यु के बारे में कुछ लोगों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बिना पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि किए उसकी मृत्यु चिट्टे से होने की अफवाह फैला दी थी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए सोलन पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

Share the news