# अंदरौली में वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 19 टीमों के 460 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 10 टीमें महिलाओं की हैं।

ऊना जिले के अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का वीरवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस, एसएसबी, आटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ की महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

चैंपियनशिप में रोइंग, क्याकिंग और कनोइंग इवेंट्स में महिला और पुरुष खिलाड़यों में प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें 19 टीमों के 460 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 10 टीमें महिलाओं की हैं।

गोविंद सागर झील में नौ लेन का ट्रैक और फिनिशिंग प्वाइंट बनाया गया है। रोइंग इवेंट में 2000 मीटर और 500 मीटर के मुकाबले कराए जाएंगे।

क्याकिंग इवेंट में 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर के लिए मुकाबले होंगे। कनोइंग इवेंट में 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर के मुकाबले होंगे।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news