
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
20 अप्रैल 2024
हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने के येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को अंधड़ ने ऊना में एक बच्ची की जान ले ली। शाम पांच चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव मोइन में शाम लाल के घर के लैंटर के साथ लगतीं सीढ़ियां गिर गईं। आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची अनायशा के सिर पर ईंट जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपनी नानी के घर आई थी।






