
अमृतसर और बटाला के मध्य पड़ते मजीठा के गांव जेठवाल के खेतों में एक मिसाइल के कुछ टूटे-फूटे हिस्से मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है। अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब में कई जगह धमाके और कुछ अज्ञात उपकरणों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।
बठिंडा के गांव अकलिया में मंगलवार देर रात गेहूं के खेत में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था।
हाजीपुर में आकाश से गिरा अज्ञात उपकरण
तलवाड़ा के ब्लाॅक हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव घगवाल में मंगलवार रात एक व्यक्ति के घर के आंगन में गीजर के आकार का उपकरण गिरा, जिसमें से कई तार भी बाहर निकले हुए थे। देर रात्रि करीब डेढ़ बजे घगवाल निवासी अशोक कुमार के घर के आंगन में आसमान से एक अज्ञात उपकरण गिरा। उपकरण गिरने पर जोर की आवाज सुनकर अशोक के घर के अलावा आसपास के घरों के लोग भी नींद से जाग उठे। लोगों ने तुरंत हाजीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उक्त उपकरण को कब्जे में ले लिया। उस पर एक सीरियल नंबर और अंग्रेजी में टेस्ट पोर्ट सीकर लिखा था। पुलिस ने उपकरण की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सूचित कर दिया है। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह किसी विमान के उपकरण का टुकड़ा लग रहा है। उक्त उपकरण को वायु सेना की टीम अपने साथ ले गई है।





