

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
5 दिसंबर 2022
रोजाना इन रूटों पर करीब 250 से अधिक बसें चलती हैं। लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज मैदान के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चला हुआ है। इसके चलते अस्थायी तौर पर बस अड्डा शिफ्ट किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार में बस स्टैैंड का नया भवन बनेगा इसके बाद पुराने अड्डे से ही बसें चलेंगी। लक्कड़ बाजार से बस अड्डा शिफ्ट होने से लक्कड़ बाजार सड़क में ट्रैफिक जाम काफी हद तक कम हो जाएगा। इसी वजह से लक्कड़ बाजार बस अड्डे को शिफ्ट किया गया है। इससे आईजीएमसी आने-जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी सुविधा मिलेगी।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से अभी सर्कुलर रोड पर चलने वाली मुद्रिका बसों के अलावा लंबे रूट की कई बसों का संचालन होता है। इस बस स्टैंड से पवाबो, कमयाणा, भराड़ी, केल्टी, ऊपरी शिमला के ठियोग, कुफरी, चायल, गिरि पुल आदि रूटों पर बसें रवाना होती हैं। अब यह बसें आईजीएमसी के पास बनी पार्किंग से चलेेंगी। आईजीएमसी के पास बनी निगम की इस पार्किंग में एक समय में आठ से दस बसें खड़ी हो सकती हैं।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि सोमवार से ऊपरी शिमला की ओर जाने वाली सभी बसों का संचालन आईजीएमसी नाले से होगा। बस अड्डा लक्कड़ बाजार से शिफ्ट कर दिया गया है।


