

21 जून 22 , खबर अभी अभी
राज्य स्तरीय शुलिनी मेले के उपलक्ष मे मां शुलिनी देवी सेवा मण्डल का 30 वां विशाल भगवती जागरण पार्किंग ग्राउंड नजदीक नरसिंह मंदिर चौक बजार मे होगा ।जागरण आज रात 7 बजे सांय शुरू होगा जागरण मे बंसी धमाका मन्नु सिकंदर यमुनानगर वालो द्वारा माता का गुणगान किया जाएगा। मां शुलिनी देवी सेवा मंडल सोलन के सदस्य मुकेश गुप्ता ने बताया की बुधवार को माता का विशाल भंडारा 12:30 बजे दोपहर से शुरू होगा। जागरण के लिए ज्वाला जी से विशेष रूप से जोत लाई जा रही हैं ।जागरण मे दरबार विशाल रूप मे सजाया गया है मां शुलिनी देवी सेवा मंडल समस्त जनता से अनुरोध करता है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जागरण और भंडारे मे पहुच कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करे।


