आज़ादी के अमृत महोत्सव और अखंड भारत दिवस के मौके पर सोलन की महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन

14, अगस्त 22

आज़ादी के अमृत महोत्सव और अखंड भारत दिवस के मौके पर सोलन की महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे सोलन भाजपा के नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश कश्यप इसमें विशेष तौर पर उपस्थित रहे
प्रभात फेरी अग्रसेन मूर्ति लोअर बाजार से शुरुवात करते हुए गंजा बाजार चौक बाजार सर्कुलर रोड माल रोड होते हुए रेस्ट हाऊस तक निकाली जिसमें देशभक्ति के गीत गाते और भारत माता की जयकार करते हुए हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया
डॉ राजेश कश्यप ने कहा की देश की आजादी के 75 वर्ष संपूर्ण होने जा रहे है आज हम जिस आजाद
भारत में सुख चैन की नींद सो रहे है वह सौ सालों की कठिन तपस्या , संघर्ष एवं असंख्य कुर्बानियों के बाद मिली है पहले भारत एक ब्रिटिश उपनिवेश था .इस लंबी अवधि भारतवासियों ने बहुत कुछ सहा है अपने देश में गुलामों का जीवन जीना कितनी बड़ी यंत्रणा है इसकी सहज कल्पना की जा सकती है. हम बहुत भाग्यशाली है की हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है अपने पूवजों को याद करते हुए शहीदों को नमन करते हुए देश के लिए कुछ कर दिखाने के आगे बढ़ना है और हर घर तिरंगा अभियान में बढ़कर हिस्सा लेना है
प्रभात फेरी में मीना गुप्ता, शंकुतला शर्मा, कुलभुषण गुप्ता,रीमा गुप्ता, रुचि गुप्ता, गीतांजलि कश्यप,पूनम शर्मा, कृष्णा शर्मा, देवना गुप्ता,किरण,उषा शर्मा,प्रियंका बंसल,रूबी अग्रवाल,सुधा मित्तल, प्रियंका मित्तल, नीना शर्मा,रीता मारवाह, सिम्मी शर्मा,प्रीति गोयल, गीतांजलि ठाकुर,
राजीव गुप्ता, देवेंद्र ठाकुर,अभिषेक ठाकुर, जगमोहन ठाकुर,मुकेश शर्मा,शिवम मित्तल,विशाल नेगी,कुलदीप ठाकुर, डीसी धीमान, गुलशन लांबा,विशाल ,अमरदीप पांजा, नितिन गुप्ता,युवराज सिंह, सहित अनेक महिलाएं और बच्चे शामिल रहे

Share the news