आदिवासी कल्याण समिती सोलन की तरफ से पवन गुप्ता मेमोरियल तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

अभी-अभी ब्यूरो .सोलन

दिनांक 17 अगस्त 2022

आदिवासी कल्याण समिती सोलन की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को सोलन के पुलिस ग्राउंड मे हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रम विभाग से आए अधिकारी मोहन चौहान ने किया उन्होने आदिवासी कल्याण समिती के सदस्यो को बधाई दी व आए हुए कामगारो को श्रम कल्याण बोर्ड की और से मिलने वाली सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होने कहा की श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से ऐसे कामगारों को जन्म से मृत्यु तक बहुत सी सुविधाऐ सरकार द्वारा प्रदान कि जाती है जिसकी जामकारी होने से यह कामगार अपने श्रम कार्ड बनवा सकते हैं यहां भी आए हुए कामगारो को रजिस्टर किया जा रहा है कुछ कामगार पहले से ही रजिस्टर है।
आदिवासी कल्याण समिती के प्रधान जार्ज सांमत ने बताया की हम लोग यह फुटबाल पिछले 12 सालों से करवा रहे है उससे पहले हम सोलन मे इकट्ठा होकर बकरो की लडाई आदि करवाते थे पर हमारी मुलाकात समाजसेवी स्वर्गीय पवन गुप्ता जी से हुई उन्होने हमे बकरो की लडाई बंद करके फुटबाल मैच करवाने के लिए प्रेरित किया और समिती को हर संभव सहयाता प्रदान की तब से यह फुटबाल टूर्नामेंट अयोजित किया जा रहा है यह हमारा 12 वां टूर्नामेंट है इस बार के टूर्नामेंट के लिए पवन गुप्ता जी के पुत्रो नमीत गुप्ता, रोहित गुप्ता व परिवार के सदस्यो ने सहयोग किया है उन्होने कहा की श्री पवन गुप्ता जी के स्वर्गवास से आदिवासी कल्याण समिती शोक ग्रस्त है उन्हे हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं पवन गुप्ता जी हमे हर संभव सहयोग करते थे समिती इस बार का यह टूर्नामेंट स्वर्गीय पवन गुप्ता की समृती मे करवाया जा रहा है। इसमे प्रथम इनाम 41हजार, दूसरा 21000 हजार, तीसरा 11000 व अन्य इनाम रखे गए है पर इस टूर्नामेंट में केवल आदिवासी कामगार ही भाग ले सकते है और यह खेलने वाले खिलाडी नंगे पांव फुटबाल खेलते है

Share the news