आबकारी एवं कराधान विभाग ने गाड़ी और क्रशर मालिकों से वसूला 60,000 रुपये जुर्माना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जनवरी 2023

ऊना में आबकारी एवं कराधान विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और रेट में गड़बड़ी पर गाड़ी और क्रशर मालिकों से 60,000 रुपये जुर्माना वसूला। विभागीय टीम ने जगह-जगह नाकाबंदी कर शुक्रवार को यह कार्रवाई की। विभागीय कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वृत गगरेट दो राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार, राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह, कार्यालय टीम जसवंत सिंह, चालक सोम नाथ की टीम ने बीते शुक्रवार को गगरेट-ऊना सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की। इसके अलावा मुबारिकपुर-मरवाड़ी सड़क पर अलग-अलग जगह पर नाका लगाकर मालवाहक वाहनों की जांच पड़ताल की। टीम ने अलग-अलग प्रकार के माल से भरे वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान रेत, बजरी इत्यादि के बिल चेक किए। जांच के दौरान कई तरह की कमियां पाई गईं। टीम को कुछ मालवाहक वाहनों में भरे गए गए रेत-बजरी के रेट में गड़बड़ी मिली। इसके अलावा कुछ मामलों में जीएसटी को लेकर भी खामियां पाई गईं। इस पर विभागीय टीम ने नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news