
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 दिसंबर 2023
आयशर स्कूल परवाणू ने नई प्रतिभा की खोज के लिए हुनर की गुल्लक सीजन-2 का 2 दिसंबर 2023 को कालका सिटी ऑफिस में सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कालका व भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता लतिका शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम के अंतर्गत 7 से 14 आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए नृत्य, संगीत, चित्रकला तथा 3 से 6 आयुवर्ग के लिए फैशन फिएस्टा, स्वेग एंड स्टाइल, वैल ड्रेसड, ट्विन एंड विन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
विद्याथियों ने इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक उपहार देकर उनकी हौंसला अफजाई की गई। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक लतिका शर्मा ने H.D.S. मल्होत्रा स्कॉलरशिप का अनावरण किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाचार्य और अध्यापकों को बधाई दी। अंत में प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण तथा सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





