
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 अप्रैल 2023
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा ब्लॉक में 128 स्लाइड वाली नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। आईजीएमसी प्रबंधन का कहना है कि यह मशीन अस्पताल पहुंच गई है। इसे कुछ दिनों में ट्राॅमा ब्लॉक में स्थापित किया जाएगा। आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में लगभग करोड़ों रुपये की लागत से ट्राॅमा ब्लॉक तैयार किया है। हालांकि ब्लॉक के अंदर के अन्य कार्य को पूरा करने और स्टाफ कर्मियों के आने के बाद इसे तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। सड़क हादसों या अन्य किसी दुर्घटना में भारी संख्या में मरीज आते हैं तो इस मशीन के लगने के बाद डॉक्टरों द्वारा लिखे शरीर के तमाम तरह के टेस्ट आसानी से हो सकेंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





