इटरनल यूनिवर्सिटी एवं अकाल यूनिवर्सिटी द्वारा “हरित और सतत विकास ” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” का आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

रसायन विज्ञान और जैव रसायन विभाग, इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब और ग्रीन केमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर चैप्टर, अकाल यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो ने संयुक्त रूप से अकाल विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो, बठिंडा में “हरित और सतत विकास (आईसीआरएजीएसडी 2023) पर हालिया प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” का आयोजन किया। , पंजाब। सम्मेलन का आयोजन 6-8 सितंबर, 2023 के दौरान ग्रीन केमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर (उत्तर भारत चैप्टर), दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली और इंडियन केमिकल सोसायटी, कोलकाता के सहयोग से किया गया था।

कार्यक्रम का उद्घाटन आदरणीय बाबाजी (डॉ.) दविंदर सिंह, चांसलर, इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब ने किया। गुरमेल सिंह, कुलपति, अकाल विश्वविद्यालय और प्रो. अमरीक सिंह अहलुवालिया प्रो वाइस चांसलर, इटरनल यूनिवर्सिटी, कुलाधिपति ने विभिन्न संस्थानों के सभी प्रतिनिधियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया और दर्शकों को हरित और सतत विकास पर जागरूक किया।

सम्मेलन का उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं को अपना काम प्रस्तुत करने और वैज्ञानिक बिरादरी के बीच रचनात्मक विचारों पर चर्चा करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करना था। भारत के पच्चीस राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों और हंगरी, ब्राजील, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र आदि जैसे विदेशी देशों से चार सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हाइब्रिड मोड में सम्मेलन में भाग लिया। ग्रीन केमिस्ट्री के संस्थापक प्रो. संयुक्त राज्य अमेरिका से पॉल अनास्तास और प्रो. जर्मनी से जॉन सी. वार्नर सम्मेलन के दौरान एक इंटरैक्टिव सत्र के लिए शामिल हुए। इटरनल यूनिवर्सिटी की छात्रा जसविंदर कौर रिसर्च स्कॉलर केमिस्ट्री को ओरल कंपटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। मास्टर छात्र, पीएच.डी. विद्वान, डॉ. कमल किशोर एवं डाॅ. अनिल कुमार सम्मेलन में रसायन विज्ञान विभाग की ओर से  से उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news