इटरनल यूनिवर्सिटी बरु साहिब और एराजेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड हैदराबाद के बीच MOU

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 दिसंबर 2023

इटरनल यूनिवर्सिटी बरु साहिब और एराजेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड हैदराबाद के बीच आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसके तहत दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों के भौतिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा । इस सहयोग में व्यवसाय/उद्योग पेशेवरों/चिकित्सकों के प्रशिक्षण, संयुक्त पाठ्यक्रम सेटिंग, छात्र इंटर्नशिप और संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान आदि क्षेत्र शामिल है। यह समझौता ज्ञापन (एमओए) 5 (पांच) वर्षों की अवधि के लिए वैध होगा।

इस समझौते से शैक्षणिक कार्यक्रम, पाठ्यक्रम डिप्लोमा, स्नातक डिग्री या मास्टर और पीएच.डी. पर संयुक्त-रूप से काम किया जायेगा । इसके साथ ही औद्योगिक संस्थान द्वारा आवश्यक क्षेत्रों में छात्रों की इंटर्नशिप या अस्थायी रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। पारस्परिक रूप से लाभप्रद क्षेत्रों में जैसे की शिक्षण, अनुसंधान एवं अकादमिक कर्मियों के आदान-प्रदान को भी बल मिलेगा I इसके अलावा शैक्षिक कार्यक्रमों, प्रशासन, शिक्षण, अनुसंधान, विकास और सांस्कृतिक संबद्धता में भी दोनों संस्थान सहयोग करेंगे।

इटरनल यूनिवर्सिटी के सहायक वाइस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालिया एवं एराजेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड के प्रेजिडेंट डॉ नरेश कुमार ने MOU’ पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के लिए डीन एकेडेमिक्स डॉ त्रिलोक सिंह बेनीपाल, एसोसिएट प्रो डॉ कमल किशोर एवं अस्सिटेंट प्रो डॉ अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news