इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों व वी.वी.पैट मशीनों का आंतरिक निरीक्षण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 जून 2023

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सोलन के तहसील परिसर में स्थित  इलेक्ट्रॉनिक  वोटिंग मशीनों व वी.वी.पैट मशीनों के भण्डार कक्ष को ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के लिए खोला गया और निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शिवदत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से चन्द्र कांत शर्मा, आम आदमी पार्टी से भरत ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से राकेश वराड, निर्वाचन तहसीलदार राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार दीवान सिंह, नायब तहसीलदार राजस्व जगदीश शर्मा उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news