उपराष्ट्रपति ओ पी धनखड़ ने दाड़ो देवरिया में पूर्व चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर से की मुलाकात

सराहां/पच्छाद
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हिमाचल प्रदेश के पच्छाद क्षेत्र के दाड़ो देवरिया गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टी. एस. ठाकुर से उनके निवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में लगभग 1.5 घंटे तक चली।

उपराष्ट्रपति करीब 11:30 बजे पूर्व चीफ जस्टिस के निवास पहुंचे और वहां परिवारजनों से भी मुलाकात की व भोजन भी ग्रहण किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने दाड़ो देवरिया के अलावा सरसानी में भी अपना निवास बनाया हुआ है।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश के छोटे ससुर और सेवा-निवृत्त शिक्षक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उपराष्ट्रपति और टीएस ठाकुर पुराने समय से एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। दोनों ने एक साथ वकालत की थी। बाद में टीएस ठाकुर न्यायपालिका में नियुक्त हो गए जबकि श्री धनखड़ ने वकालत जारी रखी। हाल ही में जब उपराष्ट्रपति ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया, तब ठाकुर साहब ने हिमाचल में रहने का हवाला देकर असमर्थता जताई, जिस पर उपराष्ट्रपति ने स्वयं मिलने का निर्णय लिया।

एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुलाकात एक निजी शिष्टाचार भेंट थी जिसमें उपराष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति ठाकुर के निवास पर आकर सपरिवार समय बिताया और भोजन ग्रहण कर वापिस लौट गए।

यह दौरा भले ही औपचारिक रूप से घोषित न हो, लेकिन यह पच्छाद क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण रहा।

Share the news