उपायुक्त ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 नवम्बर 2024

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज संविधान दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस के उद्देशिका की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में संविधान के प्रारूप को स्वीकार किया, जिसके निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे और इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।

उन्होंने बताया कि आज के इस दिवस की गरिमा को स्मरण करते हुए हम संविधान सम्मत उद्देशिका को अपने जीवन में उतारने और उसके अनुरूप कार्य करने का प्रयास करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share the news