ऊना के मलांगड़ में शराब का ठेका खोलने का क्षेत्र की महिलाओं ने किया विरोध

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

ऊना  के मलांगड़ में शराब का ठेका खोलने का क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध किया है। सूचना मिलने पर एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम बंगाणा को शराब ठेके को बंद करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

महिला मंडल नरूहूं की प्रधान राज कुमारी ने बताया कि शराब ठेका बीते छह सालों से अमरेहड़ा में चलाया जा रहा है। जहां शराब का ठेका शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पंचायत घर और प्राथमिक स्कूल भी नजदीक है। इसको देखते हुए प्रशासन को शराब का ठेका बंद करना चाहिए। मलांगड़ पंचायत में बीते पांच वर्षों से शराब का ठेका खुला हुआ है, लेकिन इस बार किसी दूसरे ठेकेदार ने मलांगड़ में शराब का ठेका लिया है। पहले ठेका मलांगड़ के निजी स्कूल के साथ था। इसके साथ ही रिहायशी इलाका भी था।

इस वजह से लोग इसका विरोध करते रहे थे। उस समय भी मामला पूर्व सीएम जयराम के पास भी पहुंचा था। अब दोबारा शराब का ठेके खोलने का क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने बताया कि शराब ठेका खोलने की अनुमति सरकार और कराधान विभाग से मिलती है। उक्त जगह शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने ज्ञापन दिया है।

Share the news