एक माह बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुला सुबाथू-धर्मपुर मार्ग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

21 सितंबर 2023

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सुबाथू-धर्मपुर सड़क गुरुवार को एक माह बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है। बारिश के दौरान इस सड़क पर दरारें आने से इसे बंद कर दिया गया था। इससे अर्की, कुनिहार, बिलासपुर आवाजाही करने वाले सभी वाहन वाया सोलन डायवर्ट किए गए थे। सेना के वाहनों को भी चंडीगढ़ आवाजाही के लिए 40 किलोमीटर का अधिक सफर तय करना पड़ रहा था। अब सड़क खुलने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news