एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर निगम प्रबंधन द्वारा प्रदेश स्तर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

3 अक्तूबर 2024

हिमाचल में एचआरटीसी को बने हुए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और एचआरटीसी कर्मचारी और सेवानिवृत पूरे प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम की गोल्डन जुबली मना रहे हैं।इसी के उपलक्ष में मंडी बस स्टैंड में एचआरटीसी सेवानिवृत और एचआरटीसी कर्मचारियों द्वारा हलवा वितरित किया गया।एचआरटीसी सेवानिवृत संगठन के राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार ने कि एचआरटीसी का जन्म 2 अक्टूबर 1974 को हुआ था और उस समय प्रदेश में सिर्फ पांच ही जिला हुए करते थे जिसमें मंडी,कुल्लू,शिमला,बिलासपुर और चंबा जिला शामिल थे उस समय प्रत्येक जिले को प्रदेश सरकार द्वारा पांच – पांच बसें उपलब्ध करवाई थी।

उन्होंने कहा कि उस समय सड़कों की हालत बहुत ही खस्ता होती थी उस समय कर्मचारियों ने बहुत मेहनत करने के बाद आज एचआरटीसी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।वहीं सुभाष शर्मा,रोशन कटोच और के. डी. अवस्थी ने कहा कि बुधवार को एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर निगम प्रबंधन द्वारा प्रदेश स्तर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था परंतु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबियत खराब होने के कारण इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि एचआरटीसी निगम को रोडवेज में तबदील किया जाए ताकि कर्मचारियों को रोडवेज के दायरे में आनी वाली सब सुविधा मिल सके।

Share the news