एमएसएमई इकाइयों का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान-आर.एस अमर |


खबरअभीअभी |(ब्यूरो) सोलन

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई) का विभिन्न हितधारकों के बीच संवाद स्थापित करना, बैंकिंग सुविधाओं के प्रति जागरूक करना, सरकार द्वारा एमएसएमई इकाइयों को दी जाने वाली विभिन्न प्रोत्साहनों और योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने एवं एमएसएमई उद्यमियों के मुद्दों के समाधान के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला द्वारा सोलन में आज यहां बैठक का आयोजन किया गया।  क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक शिमला आर.एस. अमर ने बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाइयों की देश की अर्थव्यवस्था में तथा रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक इनकी कठिनाइयों के निवारण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को अवगत करवाना है।बैठक में उद्यमियों की कठिनाइयों का समाधान करना और एमएसएमई ऋण वृद्धि से सम्बन्धित मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाई जा रही एफएक्स रिटेल प्लेटफॉर्म, आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम और वन नेशन वन ओमबुड़समैन योजना के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण आवेदकों को ऋण स्वीकृति पत्र तथा एमएसएमई उद्यमियों के लिए उपयोगी एक सूचना पुस्तिका सभी प्रतिभागियों को वितरित की।इस अवसर पर डीजीएम एसबीआई दविंदर संधु, डीजीएम यूको बैंक एस.एस. नेगी, डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक संजीव कुमार, सोलन इंडिस्ट्रियल एसोसिएशन सोलन के सचिव वीरेन्द्र अग्रवाल, वकनाघाट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल गर्ग, ज़िला उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक नितिन गुप्ता, विशाल शर्मा, विक्रम चौहान एंव अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्यमियों ने भाग लिया।

Share the news