एसआईटी की जांच में खुलासा, आरोपी अभिषेक पर ही 200 करोड़ रुपये की देनदारियां

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अक्तूबर 2023

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में आरोपी अभिषेक 200 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि ठगी के आरोपियों को 400 करोड़ रुपये निवेशकों के लौटाने हैं। आरोपी हेमराज, सुखदेव से अभिषेक दो कदम आगे था। बैठक में वह निवेश करने वाले लोगों को बहला-फुसलाकर विश्वास में लेता था।

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करने पर लोगों के सामने फाइलें खोल देता था। बताता था कि इन-इन लोगों का पैसा डबल करके दिया है। लोगों का मन जीतने के लिए मोबाइल को स्पीकर पर डालकर बात करता था। इस तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता था। जिन लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी ठगी में पैसा लगाया है, उनके लिए पार्टियां भी करवाई जाती थीं। इन पार्टियों में नेताओं को बुलाया जाता था। नेताओं के हाथों निवेशकों को सम्मानित किया जाता था।

पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों के साथ खींचे गए फोटो कार्यक्रमों में लोगों को एलईडी स्क्रीन में दिखाए जाते थे। पार्टियों में लाखों रुपये खर्च किए जाते थे। यह भी लोगों को झांसा दिया जाता था कि देश-विदेश में कई लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाए हैं। विदेशी लोग भी पैसा निवेश कर करोड़पति बने हैं।

अन्य आरोपियों से भी चल रही पूछताछ क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में अन्य आरोपियों से भी पूछताछ चल रही है। इन आरोपियों से पहले अलग-अलग उसके बाद ग्रुप में साथ बिठाकर पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों का झूठ सामने लाया जा रहा है। हालांकि ये आरोपी एक-दूसरे पर ठगी को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news