#ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित किया गया अभिभावक अभिमुखीकरण कार्यक्रम

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 मई 2024

अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने अभिभावकों को एक अलग अनुभव प्रदान किया। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लोगों के द्वारा अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 125 अभिभावकों ने भाग लिया । कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसोर्स पर्सन वनीता सरीन उतरी क्षेत्र तथा आशीष गुलेरिया क्षेत्रीय प्रबंधक ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रिसोर्स पर्सन वनीता सरीन ने कहा की हम प्रौद्योगिकी के युग में हैं तथा हम अपने बच्चों को प्रौद्योगिकी से दूर नहीं रख सकते हैं लेकिन हमें उन्हें अनुशासित तरीके से प्रौद्योगिकी का उपयोग करना सिखाना होगा।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में माता-पिता को भाषायी कौशलों के ( सुनना , बोलना , पठन तथा लेखन ) बारे में समझाया गया तथा उसकी योग्यताएँ बताई गईं। इसके साथ साथ शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के बारे में विस्तार से समझाया गया । निर्णय लेने में माता-पिता की भागीदारी महत्वपूर्ण है उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करने की जरूरत पर बल दिया।रिसोर्स पर्सन वनीता सरीन ने कहा कि शिक्षक के बारे में नकारात्मक बातें छात्र के सामने नहीं बोलनी चाहिए… अगर वह शिक्षक का सम्मान नहीं करता है तो वह माता-पिता का भी सम्मान नहीं करेगा । छात्रों को कला एकीकृत पुस्तकें प्रदान करने पर बल दिया गया।

बच्चों से किया गया वादा नहीं तोड़ना चाहिए….अगर हम ऐसा करते हैं तो हम बच्चे को वादे तोड़ना सीखा रहे हैं कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी से बच्चों की लाइफ स्किल्स को सक्षम करने के लिए एविएशन टूल्स से अवगत करवाया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने तथा अभिभावकों ने अंग्रेजी भाषा व पर्यावरण विज्ञान के विषय में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम के अन्त में अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं निदेशक श्रीमती दविंदर के.साहनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आए हुए लोगों का तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा कहा की छात्रों का विकास अध्यापकों तथा अभिभावकों के समन्वय‌ से ही संभव है। इसके साथ – साथ प्रधानाचार्या एवं निदेशक महोदया ने विद्यालय में होने‌ वाले आगामी पुस्तक प्रदर्शनी तथा मातृत्व दिवस के विशेष आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की ।

Share the news