
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 जुलाई 2023
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू और आसपास के क्षेत्र में बारिश का सीजन शुरू होते ही लारवा के मामले बढ़ने लगे हैं। क्षेत्र में 207 घरों में टीम को लारवा युक्त पानी मिला है। विभाग की सात दिन की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कई स्थानों पर प्लास्टिक बर्तन में भी लारवा पाया गया। ऐसे में टीम ने घरों से लारवा युक्त पानी को गिरवाया है। अन्य जगहों में प्लास्टिक बर्तन को हटवा दिया है।
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद परवाणू की टीम की ओर से लारवा की जांच की जा रही है। इस संयुक्त अभियान में घर-घर जाकर सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। बीते वर्ष डेंगू के मामलों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कमर कसी है। वहीं फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव भी अलग-अलग वार्डों में रोजाना किया जा रहा है।
विभाग की ओर से अलग-अलग वार्डों में जाकर घरों में लारवा की जांच की जा रही है। सात दिन की रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में 207 घरों में लारवा युक्त पानी मिला है। इसे फेंकवाया गया है। वहीं लोगों को भी लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


