कंगना रनौत से मिले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, मंडी से टिकट मिलने पर दी बधाई

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

1 अप्रैल 2024

Former CM Jairam Thakur met Kangana Ranaut

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान कंगना ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पूर्व सीएम ने उन्हें टिकट मिलने की बधाई और शुभकामनाएं दीं। दोनों के बीच आगामी प्रचार अभियान की रूप रेखा को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।

प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने फैंस का ऑटोग्राफ दिया
भाजपा प्रत्याशी कंगना ने नुक्कड़ सभाओं के साथ धरातल पर चुनावी प्रचार का बिगुल फूंका। उन्होंने पौंटा, फतेहपुर, अप्पर बरोट, ठाणा, गोपालपुर, हरिबैहना में जनता से संवाद किया। कंगना को भाजपा संगठन का पूरा सहयोग मिल रहा। प्रचार के दौरान कंगना ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए।

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

Share the news