कंगना हमारी बड़ी बहन जैसी, केंद्र से फंड लाएं:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू | मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों बिजली बिल को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रनौत हमारी बड़ी बहन की तरह हैं। वह दिल्ली में केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए सहयोग लेकर आएं, इसमें हम उनके साथ खड़े हैं।प्रदेश के विकास के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे आगे बढ़कर केंद्र से उन्हें प्रदेश की पैरवी करनी चाहिए। इसमें जो हम कर सकते हैं, हम करेंगे और प्रशासन भी उनका सहयोग करेगा। विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना चुनी हुई जनप्रतिनिधि हैं, इस नाते उन्हें केंद्र से फंड लाना चाहिए। इससे प्रदेश का विकास होगा।

Share the news