कनिष्ठ अभियंता संघ ने मंत्री से उठाई पदोन्नति की मांग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला।इस दौरान राजीव कुमार और प्रतिनिधिमंडल ने पूरे प्रदेश के अभियंताओं की ओर से उन्हें ज्ञापन सौेंपा। राजीव कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री को कनिष्ठ अभियंताओं की पदोन्नति पर लंबे समय से लगी रोक के विषय पर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तीन, चार दशक से एक ही पद पर काम करने के बावजूद कनिष्ठ अभियंताओं की पदोन्नति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंता टेक चंद 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने करीब 22 साल से कनिष्ठ अभियंता के पद पर ही सेवाएं दी। पदोन्नति नहीं होने का दुख केवल वहीं जान सकते हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news