
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*
29 नवम्बर 2023
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स) सनवारा में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया। इस समारोह में सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सूर्यांश ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके सहयोग और सद्व्यवहार के लिए धन्यवाद किया तथा आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कुछ मज़ेदार खेल खेले गए।
इसके उपरांत बारवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग टाइटल दिए गए, जिसमें स्कूल के हेड बॉय अवंश को मिस्टर फेयरवेल तथा सायना को मिस फेयरवेल का टाइटल दिया गया। इसके बाद स्कूल के हेड बॉय अवंश ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अध्यापकों और सम्पूर्ण विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*


