कसौली भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव सहजल ने की नेरी कला पंचायत ,काब्बा कला, नारायणी प्राथा में नुक्कड़ सभाएं.. लोगों ने कहा सुल्तान नहीं डॉ राजीव सहजल चाहिए..


खबर अभी-अभी ब्यूरो कसौली
3 नवंबर, 22
कसौली भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव सहजल ने की नुक्कड़ सभाएं उन्होंने नेरी कला पंचायत काब्बा कला, नारायणी प्राथा में नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।वहां के लोगों ने कहा कि हमें सुल्तान नहीं डॉ राजीव सहजन चाहिए और गांव के लोगों ने कहा कि डॉ सहजल को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे।

Share the news