कांग्रेस की सीईसी बैठक में चर्चा, मंडी से कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य लड़ सकते हैं चुनाव

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 अप्रैल 2024

Pratibha Singh announced Vikramaditya name from Mandi for Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी से विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसका एलान किया है। अभी पार्टी की तरफ से विक्रमादित्य के नाम का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। हालांकि भाजपा मंडी से कंगना रनौत को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या कर रही हैं, क्या बोल रही हैं। मंडी के लोग हमेशा हमारे साथ हैं।’

प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘हमने जो दो-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए थे, उन पर चर्चा हुई। यह आलाकमान, मल्लिकार्जुन खरगे पर निर्भर करता है कि वे किन नामों पर मुहर लगाते हैं।’ मंडी सीट पर उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस बार किसी युवा नेता को मैदान में उतारा जाना चाहिए। इसलिए विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सहमति बन गई है।’

शिमला से विनोद सुल्तानपुरी को मिल सकता है टिकट

शिमला से कांग्रेस विनोद सुल्तानपुरी को उम्मीदवार घोषित कर सकती है। कांग्रेस सीईसी बैठक में इनके नाम पर चर्चा हुई है।
Share the news