
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
5 मार्च 2024
हिमाचल की सीआईडी की कांग्रेस के बागी विधायकों पर नजर है। चंडीगढ़ के एक निजी होटल में ठहरे इन बागी विधायकों से कौन-कौन मुलाकात कर रहे हैं, सीआईडी के पास इसकी रिपोर्ट है। हालांकि बागियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की तैनाती की है। होटलों के आसपास कड़ा पहरा है। बागी विधायकों को अगर कहीं जाना हो तो सीआरपीएफ के जवान साथ जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की है। अगर इन्हें हिमाचल आना है तो सीआरपीएफ के जवान साथ रहेंगे।





