
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जून 2023
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भाजपा अपनी डफली बजाए। भाजपा को हर काम में राजनीति और आलोचना दिखती है। सरकार लगातार कल्याण के काम कर रही है। भाजपा नेताओं को नौ साल की उपलब्धियां प्रचारित करने की चिंता है, लेकिन लोग भाजपा के नेताओं को सुनने नहीं आ रहे हैं। इनकी रैलियां बैठकें देखी जा सकती हैं, कैसे फ्लॉप हो रही हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कांग्रेस की सरकार कर रही है। प्रदेश के समस्त अधिकारियों, जिला प्रशासन, विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं। बरसात में पूरा फील्ड स्टाफ सतर्क होकर फील्ड में रहें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। बरसात से होने वाली क्षति को तुरंत ठीक किया जाए। हिमाचल पहाड़ी इलाका है, इसलिए बरसात जब अधिक होती है तो निश्चित रूप से नुकसान भी होता है, लेकिन सरकार ने बरसात से होने वाले नुकसान को यहां जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं। आपात स्थिति से निपटने को भी कहा है। आपदा प्रबंधन में सरकार की पूरी तैयारी है।
मुकेश ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली व पानी को प्राथमिकता पर बरसात के समय में लिया जाए। प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक भी आ रहे हैं। इसलिए पर्यटकों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। कहा कि भाजपा नेता केवल बयान दे रहे हैं, भाजपा को प्रदेश के साथ किसी प्रकार का मोह नहीं है। बरसात से होने वाले नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट केंद्र को भी भेजेंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





