
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 नवंबर 2022
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के साथ लखनपुर में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि कार का नुकसान हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत में पुलिस लाइन बिलासपुर में तैनात आरक्षी नीरज कुमार ने बताया है कि शुक्रवार सुबह घुमारवीं में ड्यूटी देकर वापिस अपनी कार में पुलिस लाइन बिलासपुर को आ रहा था। जब वह पुलिस लाइन के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने गलत लेन में आकर कार को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के कारण वह थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया था, जिस कारण वह ट्रक का नंबर नहीं पढ़ सका। हालांकि हादसे में कोई चोट नहीं आई। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।





