
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो *
24-10-2024
नगरोटा बगवां(कांगड़ा)। लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से नगरोटा बगवां बस स्टैंड पर राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाया गया। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीडीएम राजिंद्र सिंह पठानिया ने स्थानीय निवासी विजय कुमार को प्रथम कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर सुपरिटेंडेंट अजय कुमार, चीफ इंस्पेक्टर तिलक राज, अड्डा प्रभारी संजीव ठाकुर, पंप इंचार्ज रविंद्र कुमार, प्रधान संजीव कुमार सोनी और बूथ इंचार्ज आशीष कुमार ने लोगों को एनसीएमसी कार्ड के फायदों से अवगत करवाया, जो कि मात्र 100 रुपये में बनाए जा रहे हैं।काउंटर प्रभारी आशीष कुमार और सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से लोग बिना इंटरनेट से भी एचआरटीसी में बसों के किराये का भुगतान कर सकेंगे। यह कार्ड एचआरटीसी ही नहीं, बल्कि बस, मैट्रो, पेट्रोल पंप, मॉल्स, मोबाइल रिचार्ज और अन्य राज्यों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। एनसीएमसी कार्ड की शुरुआत से न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी सुविधा होगी।





