कालका-शिमला ट्रैक पर नए लुक में दौड़ेगी रेल कार, सफर होगा और रोमांचक; जानें विस्तार से

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अब रेल कार से यात्रा और रोमांचक व आरामदायक होगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने नए लुक में लोंगेज रेल कार आरए-100 को ट्रैक पर उतारा है। ट्रैक पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी सफर करते हैं। ऐसे में काले रंग के शीशे और लाल रंग की रेल कार यात्रियों में नया उत्साह भरेगी। इससे पहले पैनोरमिक रेल कार भी ट्रैक पर उतारी गई थी।
हालांकि, यह रेल कार भी बुकिंग होने पर ही रेलवे बोर्ड चलाएगा। इसके लिए किराया भी आगामी दिनों में निर्धारित होना है। बोर्ड ने लोंगेज कार आरए-100 का ट्रायल करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रायल के बाद यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। खास बात यह है कि रेल कार में काले रंग की खिड़कियां है। अभी तक चल रही रेल कार में काले रंग की खिड़कियां नहीं थीं। इसी के साथ खिड़कियों का आकार भी बड़ा किया गया है। एयर पावर ब्रेक सिस्टम रखा गया है। सीटों में भी बदलाव किया गया है। सीटों के बीच में काफी जगह है। इससे सफर आरामदायक हो जाएगा। एसी की सुविधा भी दी गई है। गौर रहे कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रेल मोटर कार पांच साल से बंद पड़ी है। कोरोनाकाल में बंद रेल मोटर कार को पुन: शुरू नहीं किया गया है। कोरोना काल से पहले रेल मोटर कार की भी पर्यटकों को सुविधा मिलती थी। रेल मोटर कार को फिर शुरू करने के निर्णय लिया गया है।

14 यात्रियों को मिलती है सुविधा
रेल मोटर कार की बुकिंग करवाने पर 14 यात्री सफर कर सकते हैं। आमतौर पर शिमला घूमने आने वाले समूह और परिवार के लोग इसे बुक करवाते हैं। अब कालका स्टेशन पर खड़े यात्री समूह बनाकर इसकी बुकिंग करवाने सकेंगे। यह सुविधा भी जोडने का प्रयास किया जा रहा है। इसे यात्रियों की सुविधा के अनुसार स्टेशन पर खड़ा किया जा सकता है।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जल्द ही लोंगेज आरए-100 रेल कार का संचालन होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए रेलवे बोर्ड कार्य कर रहा है। नए लुक में आने वाली रेल मोटर कार यात्रियों में उत्साह भरेगी। – नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेल मंडल अंबाला।

Share the news